मुंबई: सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल पंपों की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सारी मांगें पूरी की जा चुकी हैं. तीनों सार्वजनिक कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विपणन निदेशकों ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी हर मांगें पूरी की जा चुकी हैं,
पिछले 11 महीने में उनका कमीशन तीन बार बढ़ाया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट ने 13 अक्तूबर को राष्ट्रच्यापी हड़ताल का आह्वान किया है.
बता दें कि उनकी मांगों में बेहतर कमीशन प्रमुख है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.