न्यूज़ डेस्क : जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर पहुंच चुके हैं। हवाई अड्डे पर डीजीपी व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
लगभग नौ महीने तक प्रदेश की कमान संभालने वाले मुर्मू भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) होंगे। बुधवार देर शाम अचानक उप-राज्यपाल के इस्तीफे की चर्चा शुरू हुई। पूरे दिन उन्होंने सरकारी कामकाज किया। प्रशासनिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता की और शाम को उनके इस्तीफे की बात सामने आई थी। मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद रह चुके हैं। सिन्हा गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के मोहनपुरा गांव के रहने वाले हैं। वह तीन बार गाजीपुर का संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साल 1996 में हुए लोक सभा चुनाव में वह पहली बार संसद पहुंचे थे।
Comments are closed.