जिनेवा: पिछले साल दुनिया में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 1500 के पार हो गयी है. यह 2015 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. स्विट्जरलैंड के मुख्य बैंक यूबीएस और पीडब्ल्यूसी की साझा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार, अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक एशिया में बढ़ी है. नये बने अरबपतियों का तीन तिहाई हिस्सा भारत और चीन से है.
रिपोर्ट के अनुसार, कुल अरबपतियों में एशिया से 637 और अमेरिका से 563 रहे। यूरोप 342 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
Comments are closed.