नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन-नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड (आरईएल), एनटीपीसी की शत प्रतिशत सहायक कंपनी है। आरईएल ने पहले हरित साविधि ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यह ऋण समझौता 500 करोड़ रुपये का है जो प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर हासिल हुआ है। ऋण की अवधि 15 वर्ष है। उल्लेखनीय है कि आरईएल ने 29 सितंबर, 2021 को बैंक ऑफ इंडिया के साथ राजस्थान स्थित अपनी 470 मेगावॉट सौर परियोजना और गुजरात स्थित 200 मेगावॉट सौर परियोजना के लिये यह समझौता किया है।
एनटीपीसी-आरईएल के पास इस समय 3,450 मेगावॉट की नवीकरणीय परियोजनायें हैं, जिनमें से 820 मेगावॉट की परियोजनायें निर्माणाधीन हैं और 2,630 मेगावॉट की परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इन परियोजनाओं के लिये बिजली खरीद समझौते (पीपीए) अभी लम्बित हैं।
Comments are closed.