जबलपुर। मध्य प्रदेश में १५ साल बाद सरकार बनने की खुशी में एनएसयूआई के जिला कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों ने आम जनता को मिठाई खिलाकर, ढोलबाजों व डीजे की धुन पर डांस करके खुशियाँ मनायीं।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष विजय रजक, गजेन्द्र सोनकर, कौशल यादव, शुभम रजक, शुभांशु कनौजिया, वन्दना मेहरा, साहित यादव, फुरकान खान, राहुल चक्रवर्ती, योगेश चक्रवर्ती, कार्तिक कनौजिया, आरव राजपूत, आकाश साहू आदि छात्र नेता उपस्थित थे।
Related Posts
Comments are closed.