अब यूपी में कार में बार पर करवाई शुरू, कार में शराब पीने पर होगी कारवाई

न्यूज़ डेस्क : सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में सोमवार शाम को पुलिस ने कार में शराब पीने वालों और अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई होते देख कार में शराब पी रहे लोग भाग निकले।  इस दौरान अतिक्रमण और सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

 

 

मालूम हो कि रविवार को सेलीब्रिटी ग्रीन पार्क परिसर में लगी अमर उजाला पुलिस की चौपाल में सुशांत गोल्फ सिटी निवासियों ने स्टंटबाजी, अतिक्रमण, शराबियों और बिल्डर की मनमानी की शिकायतें सुनाई थीं।

 

 

यह भी शिकायत की थी कि रोटरी क्लब चौराहे और जीडी गोयनका स्कूल के पास अवैध तरीके से ठेला व खोमचा वालों ने कब्जा कर लिया है। इसके कारण अराजकता की स्थिति हो गई है और  टाउनशिप के लोगों का निकलना दूभर हो गया है।

 

 

प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि शाम करीब छह बजे विशेष अभियान शुरू किया। टीम ने सबसे पहले रोटरी चौराहे और जीडी गोयनका के पास सड़क पर खड़ी कारों की चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध लोग अपने वाहन लेकर खिसकने लगे। करीब डेढ़ घंटे के अभियान में पूरा इलाका खाली हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी कॉलोनी में पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों को मास्क भी दिए। कुछ लोगां ने इसका विरोध किया तो चालान काटा गया।

 

Comments are closed.