सरल पोर्टल के जरिये होगा पंजीकरण, एंट्री चेक पोस्ट का भी उल्लेख करना होगा
हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, अब सरकार को लेना पड़ा बड़ा फैसला
न्यूज़ डेस्क : अब हरियाणा में 72 घंटे यानी तीन दिन से अधिक रुकने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी होगा। यह पंजीकरण सरल पोर्टल पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही पूर्व की भांति आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना भी अनिवार्य रहेगा। सरकार ने यह फैसला राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया है। पंजीकरण के लिए पोर्टल पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। परिवार के अलावा कई पंजीकरणों के लिए एक ही मोबाइल नंबर के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी।
कारोबारी आगंतुकों को अपना विवरण देना होगा और वापसी की तिथि बतानी होगी। इसके अलावा, उन्हें प्रदेश में उन लोगों का नाम, मोबाइल नंबर और पता भी दर्ज करवाना होगा, जिससे वे मिलना चाहते हैं। प्रदेश में आने वाले आगंतुक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के पास रुक सकते हैं। ऐसी स्थिति में आगंतुकों की मेजबानी करने वाले व्यक्ति को तत्काल उनके पहुंचने वाले दिन ही पोर्टल पर उनका विवरण दर्ज करवाना होगा।
एंट्री चेक पोस्ट का भी उल्लेख करना होगा : होटलों, अतिथि गृहों, कारपोरेट गेस्ट हाउस, सरकारी विश्राम गृहों और धर्मशालाओं आदि के प्रबंधन द्वारा बाहर से आकर उनके पास ठहरने वाले आगंतुकों का विवरण उनके पहुंचने के बाद तुरंत पोर्टल पर दर्ज करना होगा। पारगमन यात्रियों (ट्रांजिट ट्रैवलर्स) को वह पता मुहैया करवाना होगा, जहां वे ठहरना चाहते हैं और हरियाणा में एंट्री चेक पोस्ट का उल्लेख करना होगा।
उन्हें अपनी और परिवार के सदस्यों की कोविड हिस्ट्री, यदि कोई है, का विवरण देना होगा। पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें आईडी नंबर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण प्रमाण के तौर पर किया जा सकता है। हरियाणा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति द्वारा कम्पेटिबल मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने और इस पर अपना हेल्थ स्टेटस अपडेट करने का प्रमाण दिखाना होगा।
Comments are closed.