न्यूज़ डेस्क : कोरोना काल में कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग की ओर काफी आकर्षित हुए हैं। महामारी के दौरान लोग ग्रोसरी का सामान भी बाजार के बजाय घर पर ही मंगवाने लगे हैं। यदि आप भी ग्रोसरी सामान की ऑनलाइन खरीदारी करने जा रहे हैं, तो ये खबर बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रोफर्स ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। इसके तहत आपको सिर्फ 15 मिनट में ही ग्रोसरी का सामान डिलीवर हो जाएगा।
10 प्रमुख शहरों में शुरू हुई सुविधा
15 मिनट में ग्रोसरी के सामान की डिलीवरी की सुविधा देश के 10 प्रमुख शहरों से शुरू हो गई है। इन प्रमुख शहरों में दिल्ली, मुंबई, नोएडा, जयपुर, लखनऊ, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता, गुरुग्राम और गाजियाबाद शामिल हैं। सॉफ्टबैंक द्वारा प्रमोटेड कंपनी ग्रोफर्स ने अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है। ऐसे में कंपनी को भरोसा है कि अगले 45 दिनों तक ज्यादातर ग्राहकों को 15 मिनट तक ही डिलीवरी मिल जाएगी।
इसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी। कंपनी ने कहा कि हम डिलीवरी के समय को कम करना चाहते है। यदि आपके शहर में अब तक यह सुविधा शुरू नहीं हुई है, तो आने वाले दिनों में इसे शुरू किया जाएगा।
ग्रोफर्स और हैंड्स ऑन ट्रेड्स में 9.3 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी जोमैटो
13 अगस्त को ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जोमैटो लिमिटेड के एक प्रस्तावित संयोजन को अनुमति दे दी थी। इसके तहत जोमैटो लिमिटेड को ग्रोफर्स इंडिया और हैंड्स ऑन ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड, दोनों में से करीब 9.3 फीसदी की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी।
Comments are closed.