न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘यह उन सभी कोरोना वॉरियर्स के बलिदान का सम्मान करेगा, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की। कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए सेंट्रल पूल के तहत सीटें आरक्षित होंगी।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कोरोना वॉरियर्स द्वारा मरीजों के उपचार और प्रबंधन में किए गए महान योगदान को सम्मानित करना है। वर्ष 2020-21 के लिए इस श्रेणी के तहत पांच केंद्रीय पूल एमबीबीएस सीटें आरक्षित की गई हैं।
हर्षवर्धन ने कहा, ’90 से लेकर 99 फीसदी तक कोरोना से सिर्फ सावधानी बरतते हुए बचा जा सकता है। आप इस घातक वायरस से छोटी सावधानियां बरतते हुए खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, जैसे अच्छी गुणवत्ता वाला मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथ से सफाई का ध्यान रखना।’
Comments are closed.