अब सुरक्षागार्ड की भूमिका निभाएंगे आवारा कुत्तें

बैंकाक/एजेंसी: अब थाईलैंड में कुते जो सडकों पर घूमते थे सुरक्षा गार्ड की भूमिका में नज़र आयेंगे l चेक लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने आवारा कुत्तो के लिए अत्याधुनिक कैमरे और सेंसर से लैश एक ऐसी स्मार्ट जैकेट बनाई है, जो अपराध पर नज़र रखने व अपराधियो को सलाखों के पीछे धकेलना में पुलिस की मदद करेगी l

जैकेट निर्माता खंताप्रप के मुताबिक कुत्तों में सूंघने की और पहचानने की क्षमता अद्भुत होती है l इसको ही धयान में रख कर उन्होने इस जैकेट का निर्माण किया है l इसमें लगे सेंसर कुत्ते को भौकने पर कुत्ते के सामने का दृश्य पुलिस कण्ट्रोल रूम तक पहूच जायेगा l इससें पुलिस किआ लिए सम्बंधित स्थान पर मद्दद पहुचाने और अपराधियों की पकडने में मदद मिलेगा l साथ ही इससे आशा है की इससे डर कर कोई अपराधी कोई वारदात को अंजाम देने से पीछे हट सकता है l

साथ ही यह कैमरा जो कुत्तो के स्मार्ट जैकेट मे लगे होंगे जो रियल टाइम में विडियो प्रसारित करने में सक्षम होगा और यह स्मार्ट फ़ोन से भी जुड़ा रहेगा l  

 

 

 

 

Comments are closed.