पंचकूला। हनीप्रीत के पकड़ जाने के बाद अब डेरा सच्चा साैदा की चेयरपर्सन विपासना लापाता हो गई है। 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा और आगजनी मामले में तीन डेरा समर्थकों द्वारा डेरा चेयरपर्सन विपासना के खिलाफ सरकारी गवाह बनने के बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पुलिस फरार विपासना पर जल्द ही इनाम घोषित कर दिया जाएगा।
पुलिस द्वारा उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है, लेकिन उसका कुछ सुराग न चलने के कारण अब इनाम घोषित करने पर विचार कर रही है। विपासन के खिलाफ सरकारी गवाह बनने वाली फतेहाबाद की उषा रानी ने बताया था कि उसके पास 19 अगस्त को शाम 4 बजे डेरे से विपासना का फोन आया था कि संगत के साथ गाडिय़ों में मिट्टी का तेल, तेजाब भेजना है। जिसके बाद उसने यह मैसेज आगे दे दिया था।
पुलिस को विपासना से खास उम्मीद भी नहीं
उषा रानी ने कहा था कि वह 25 अगस्त को न तो सिरसा गई और न ही पंचकूला आई थी। हालांकि पुलिस को विपासना से कोई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद नहीं है कि 17 अगस्त को डेरे में हुई मीटिंग की अध्यक्षता हनीप्रीत ने की थी और उसने पूरी प्लानिंग तैयार की थी। जिसके बारे में हनीप्रीत पुलिस के समक्ष हलफनामे में सारी बातें कबूल चुकी है। परंतु फिर भी पंचकूला हिंसा के केस को मजबूत करने के लिए विपासना की गिरफ्तारी अहम है।
संभव नहीं कि गुरमीत को हिंसा की जानकारी नहीं थी
वहीं, पंचकूला हिंसा में पुलिस गुरमीत राम रहीम सिंह से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को लगता है कि ऐसा संभव नहीं है कि राम रहीम को पूरी हिंसा प्रकरण के बारे में जानकारी न हो। पिछले दिनों हाईकोर्ट द्वारा डेरे से ट्रकों में सामान निकाले जाने की बातों पर जांच के बारे में राम रहीम से हरियाणा पुलिस पूछताछ करने के साथ ही हिंसा पर भी कई सवाल पूछेगी।
नहीं मिल पाया है आदित्य इंसां
हिंसा का मुख्य आरोपी डॉ. आदित्य इंसां के फरार होने के बाद भी अभी तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। जिसके बाद से एसआइटी उसे पकडऩे के लिए रेड कर रही है, लेकिन उसके बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिली है। आदित्य पर भी दो लाख का इनाम रखा हुआ है। इस मामले में पुलिस नवीन ऊर्फ गोबीराम निवासी सरदूल शहर जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान, अमरीक सिंह निवासी गांव बंगा थाना मूनक जिला संगरूर, पंजाब, राकेश ऊर्फ गुरलीन निवासी लाल वासी कमरा नंबर एक एडमिन ब्लॉक, डेरा सच्चा सौदा, सिरसा, फूल सिंह निवासी मलोट पंजाब, जिन पर 50-50 हजार रुपये इनाम है, की भी तलाश कर रही है।
Comments are closed.