मुंबई। भारत के विशाल इलेक्ट्रोनिक बाजार में 10 दिसंबर को एचएमडी ग्लोबल कंपनी अपना नोकिया 8. 1 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस हैंडसेट को कंपनी पहले 6 दिसंबर को पेश करने वाली थी| एचएमडी ग्लोबल के संशोधित निमंत्रण द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी में बताया है कि यह हैंडसेट नोकिया 8.1 स्मार्टफोन नोकिया 8 फ़ोन का बेहतर वर्जन होगा जो 2017 में लॉन्च किया गया था| रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन की कीमत भारत में 23,999 रुपए होने की संभावना है|
नोकिया 8. 1 फोन एंड्राइड पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है|
यह हैंडसेट 6.18 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 होगा| यह फोन ऑक्टा- कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 710 एसओसी को सपोर्ट कर सकता है| इसमें 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती ही| यह फोन 3,500 एमएएच बैटरी को सपोर्ट करता है| कैमरे के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है जो 12 मेगापिक्सेल और 13 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ आएगा| इसके फ्रंट में 20 मैगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है|
Comments are closed.