#Covid 19 के इलाज की जिलावार जानकारी देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के निर्देश पर आरटीआई आवेदक द्वारा मांगी गई कोविड-19 उपचार सुविधाओं से संबंधित सूचनाओं के प्रसार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस पद पर मंत्रालय के उप सचिव सारंग धर नायक को नियुक्त किया गया है। 

 

सोमवार को जारी एक आदेश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आरटीआई आवेदक और कार्यकर्ता वेंकटेश नायक द्वारा मांगी गई सूचनाओं को संकलित करने, समेटने और समेकित करने के लिए उप सचिव नायक नोडल अधिकारी होंगे और सीआईसी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इसे मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराएंगे।  

 

 

बता दें कि वेंकटेश नायक ने सूचना के अधिकार कानून का इस्तेमाल करते हुए कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की जिलावार जानकारी उनके पते और टेलीफोन नंबर के साथ मांगी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय यह जानकारियां नहीं उपलब्ध करा पाया था। 

 

वेंकटेश की याचिका पर सुनवाई के बाद मुख्य सूचना आयुक्त बिमल जुलका ने मंत्रालय को इस कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की सलाह दी। जो बड़े पैमाने पर सार्वजनिक उपक्रमों में आरटीआई अधिनियम के तहत अनिवार्य रूप से सार्वजनिक उपक्रमों में दर्ज हो।

 

मुख्य सूचना आयुक्त जुलका ने पाया था कि वेंकटेश नायक द्वारा देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बहुत प्रासंगिक जानकारी मांगी गई थी, जो किसी भी उत्तरदाता द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा सकती थी। 

 

जुल्का ने मंत्रालय को वेंकटेश नायक की याचिका पर 15 दिनों के भीतर सूचना देने के लिए एडवायजरी भी जारी की है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारियां रिसर्च, वायरस की ट्रेसिंग करने वाले और वैक्सीन विकसित करने की कोशिश में लगे संस्थानों के लिए भी मददगार साबित हो सकती हैं। 

 

 

Comments are closed.