न्यूज़ डेस्क : श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को हुए चुनाव में इस सीट के करीब 90 मतदान केंद्र पर किसी ने भी वोट नहीं डाला l इन 90 केन्द्रों में से ज्यादातर मतदान केंद्र श्रीनगर के मुख्य इलाके में स्थित है l श्रीनगर लोकसभा सीट के तहत आठ विधानसभा आते हैं l
सूत्रों ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर किसी ने वोट नहीं डाला वह ईदगाह, खनयार, अब बादल और बटमालू इलाकों में है l सुना विधानसभा क्षेत्र जहां पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने वोट डाले ,को छोड़कर अन्य किसी नाइ भी मतदान नहीं किया l सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इकाई अंक में दर्ज किया गयाl ईदगाह विधानसभा क्षेत्र में 3 फ़ीसदी मतदान हुआ है जबकि चुनाव और विधानसभा क्षेत्र में 12 फ़ीसदी मतदान हुआ है l
इसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि श्रीनगर और कश्मीर में अभी भी चुनाव को लेकर जनता के बीच में अभी उत्साह नहीं है l वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिवंगत नेता चंद्रकांत शर्मा की मां ने अपने परिजन के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला और कहा कि उनका बेटा चंद्रकांत शर्मा के कातिलों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने वोट डाला है l
Related Posts
Comments are closed.