उधार के विमान से अमेरिका पहुचे इमरान को कोई अमेरिकी अधिकारी नहीं आया रिसीव करने

न्यूज़ डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान से उधार में मिले विमान से संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे। पाकिस्तानी पीएम को उस समय भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा, जब एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए नहीं पहुंचा। अपने इस फीके स्वागत के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर अपने ही देशवासियों की तरफ से जमकर ट्रोल होना पड़ा।

पाकिस्तानी पीएम अमेरिका जाने से पहले सऊदी अरब पहुंचे थे। वहां से उन्हें कामर्शियल फ्लाइट से यात्रा करते हुए न्यूयॉर्क पहुंचना था। लेकिन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उन्हें अपने निजी विमान से अमेरिका भेज दिया। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पहुंचने पर इमरान और उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का स्वागत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी, अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान और कुछ अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ही पहुंचे, जबकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों का पूरा अमला एयरपोर्ट पर मौजूद रहा था और उन्हें रेड कारपेट वेलकम दिया गया था। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सम्मान में अंतर को बताया है। 

पाकिस्तानी ही उड़ा रहे इमरान का मजाक
अब पाकिस्तान के लोग भी इमरान खान का मजाक उड़ा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पीएम इमरान खान का विशाल रेड कारपेट वेलकम अमेरिका में हुआ। अमेरिका की वरिष्ठ अधिकारी मलीहा लोधी उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थीं।’ बता दें कि मलीहा लोधी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की ही राजदूत हैं।

पाक मंत्री की मरने-मारने की धमकी
शेख रशीद ने कहा, ‘कश्मीर के मामले में अमेरिका पर भरोसा नहीं किया जा सकता। एक चीन है, जिसकी दोस्ती पर विश्वास किया जा सकता है।’ उन्होंने कश्मीर को लेकर बेहद भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि कश्मीर की लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे इसमें मर जाया जाए या फिर मार डाला जाए। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के भिंभर में रैली के दौरान रशीद ने ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर के लिए पूरी (पाकिस्तानी) कौम जाग गई है। मरेंगे या मारकर रहेंगे।’ शेख रशीद ने अन्य पाकिस्तानी नेताओं की तरह कश्मीर को लेकर ऐसे आरोप लगाए जो वास्तविकता से मेल नहीं खाते। उन्होंने कहा कि भारत में कश्मीरी नेतृत्व जेल में है। वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

कश्मीर मुद्दे पर बोलेंगे इमरान
इमरान खान अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 23 सितंबर को मिलेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। मोदी पहले बोलेंगे, जबकि खान दोपहर बाद अपनी बात रखेंगे। इमरान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे को उजागर करेंगे।

Comments are closed.