न्यूज़ डेस्क ” नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। इनके अलावा 14 अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली।
शिवानंद तिवारी के बयान पर राजद का स्पष्टीकरण
शिवानंद तिवारी द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर राजद ने स्पष्टीकरण दिया है। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि ये उनका निजी बयान है, ये हमारे दल का आधिकारिक पहलू, पक्ष और पोजीशन नहीं है। राजद ने स्पष्ट कर दिया कि ये उनकी निजी राय थी।
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को दी बधाई
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश जी आपको फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
बिहार में एनडीए सरकार बनने पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार में एनडीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घुटन तो उन्हें भी होगी घोंटकर गला आवाम के फैसले का, आज सरेआम जो सच की कसम खा रहे हैं।
Comments are closed.