नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी आयोग नीति आयोग जो की योजना आयोग को भंग कर के बनाया गया था के पहले उपाध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके है l उन्होने कहा की वो यह पद 31 अगस्त को छोड़ कर कोलम्बिया यूनिवर्सिटी अध्यापन के लिए जायेंगे l अरविन्द जनवरी 2015 मे नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बने थे l अरविन्द मूलतः भारतीय अमेरिकी मूल के अर्थसास्त्री है जो की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी मे प्रोफेसर थे l
64 साल के अरविन्द कोलम्बिया यूनिवर्सिटी मे भारतीय अर्थशास्त्र के प्रोफेसर है और सरकार के थिंक टैंक शामिल थे l इसके साथ ही पनगढ़िया RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद दुसरे ऐसे हाई प्रोफाइल अर्थशास्त्र के शिक्षाविद है जो इतना बड़ा पद छोड़ कर वालिस शिक्षा के एरिया मे लौट रहे है l
Related Posts
पद्म भूसन प्राप्त भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पनगढ़िया ने कहा की वो अपना फैसला 2 माह पहले मोदी को बता चुके थे की अब उनको यूनिवर्सिटी के तरफ से आवकाश नहीं मिल रहा अतः मुझे वापिस जाना पड़ेगा l साथ ही उन्होने कहा की उनका भारत का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा l
Comments are closed.