कोलकाता । सरकार चुनौतीपूर्ण समय में निर्यात को प्रोत्साहन के लिए एक वृहद रणनीति पर काम कर रही है। 2017 में देश का कुल निर्यात 500 अरब डॉलर पर पहुंच गया और यह 2016 की तुलना में 13.5 प्रतिशत अधिक है। विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) आलोक चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।
यहां आईसीसी द्वारा आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल सेवाओं सहित देश का कुल निर्यात 500 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह इससे पिछले साल की तुलना में 13.5 प्रतिशत अधिक है। यह चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि शुल्कों में वृद्धि तथा मुद्राओं में उतार- चढ़ाव से निर्यातकों की परेशानी बढ़ी है।
इसके अलावा ईरान, रूस और पश्चिम एशिया में राजनीतिक तनाव भी निर्यातकों के लिए कठिनाई खड़ी कर रहा है। अमेरिका द्बारा विश्व व्यापार संगठन में भारत के खिलाफ अपने निर्यातकों को सब्सिडी देने संबंधी शिकायत पर चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले पर अमेरिका के साथ बातचीत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी कर और शुल्क निर्यातकों को लौटाए जाने चाहिए। इनमें वे भी शामिल हैं जो जीएसटी के दायरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो इन मुद्दों को देख रही है।
Comments are closed.