नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नीरव मोदी का पिछला पासपोर्ट रद्द होने के बाद ही नया पासपोर्ट जारी किया गया था। मंत्रालय के प्रवक्ता के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि किसी भी स्तर पर नीरव के पास एक से अधिक वैध पासपोर्ट नहीं थे। फरवरी में उसका पासपोर्ट सस्पेंड किया गया और बाद में रद्द कर दिया गया।
रवीश कुमार ने बताया कि हमने बहुत सारे देशों के समहू को संदेश भेजकर मदद मांगी है कि नीरव मोदी के प्रवेश को रोकें और अगर वह किसी देश में रह रहा है तो हमें सूचित करें। अब तक हमें नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में अनुरोध नहीं मिला है।
ज्ञात रहे कि अब तक खबरें सामने आ रही थीं कि नीरव मोदी के पास उसके नाम से छह पासपोर्ट हैं। बताया गया कि ये पासपोर्ट एक ही नाम से जारी किए गए, लेकिन सभी के पासपोर्ट नंबर अलग-अलग हैं। नीरव मोदी के पास छह पासपोर्ट होने की खबरें आने के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे वो ये करने में कामयाब हुआ है। इस पर अब विदेश मंत्रालय की सफाई आई है।
Comments are closed.