केवीपीवाई  स्टेज-1 परीक्षा परिणाम में फिटजी इंदौर के 9 विद्यार्थियों को सफलता”

केवीपीवाई  स्टेज-1 परीक्षा परिणाम में फिटजी इंदौर के 9 विद्यार्थियों को सफलता”

  किशोर वैज्ञानिक प्रतिभा खोज (केवीपीवाई) स्टेज-1 के परिणाम घोषित हुए जिसमें आईआईटी-जेईई और इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा प्रशिक्षण के लिए भारत के अग्रणी संस्थान फिटजी इंदौर केंद्र के कुल 9 छात्रों (कक्षा 11 वीं के 8 एवं कक्षा 12वीं के 1) ने सफलता प्राप्त की। ये सफल छात्र एवं छात्राएं स्टेज-2 के साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे एवं साक्षात्कार में चयनित विद्यार्थियों को प्री-पी.एच.डी. लेवल तक रु. 80,000 से रु. 1,12,000  सालाना की छात्रवृत्ति का प्रावधान है।

फिटजी इंदौर सेंटर के सेंटरहेड श्री अतिल अरोरा ने इस अवसर पर कहा कि “सबसे सफल व्यक्ति अपना गौरव कुछ नई प्रतिभाओं या उनसे प्राप्त अवसरों के द्वारा नहीं पाता, वह हाथ आया मौका ही अपनी सफलता के रूप में विकसित करता है।” उन्होंने चयनित छात्रों को एवं उनके पेरेंट्स को बधाई दी एवं सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। किशोर वैज्ञानिक प्रतिभा खोज (केवीपीवाई) स्टेज-1, 2017 के परिणाम में फिटजी इंदौर सेंटर के 9 छात्रों निम्नांकित हैं –      

 

           
हर्षिता बूनलिया अतुल्य शर्मा तनय शर्मा शशांक गुप्ता मोहित ठाकुर शोभित भार्गव
     
रोहित देशपांडे अनन्या चौधरी नमन उपाध्याय

 

 

 

 

 

Comments are closed.