मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी 10,638 तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स ने 35,324 तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक चढ़ा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 153 अंक की तेजी के साथ 35,311 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,636 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आईटी, फार्मा, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी का माहौल है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 25,885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में दबाव नजर आ रहा है।
दिग्गज शेयरों में टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस 3.6-1 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईओसी, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, यस बैंक, हीरो मोटो और एचयूएल 2.6-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, एनबीसीसी, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और नैटको फार्मा 5.8-1.7 फीसदी तक उछले हैं।
हालांकि मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, एडेलवाइस और इंडियन बैंक 3.3-1.3 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पोकरण, ग्लोबल ऑफशोर, पैनोसिनक कार्बन, बीजीआर एनर्जी और सिगनेट इंडस्ट्रीज 20-11.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अवंति फीड्स, स्वेलेक्ट एनर्जी, तलवलकर्स फिटनेस, आशापुरा इंटीमेंट और आईटीआई 10.6-4.8 फीसदी तक टूटे हैं।
Comments are closed.