न्यूजऑनएयर रेडियो लाइव-स्ट्रीम इंडिया रैंकिंग

दिसम्‍बर 2021 में न्यूजऑनएयर पर श्रोताओं की संख्‍या 2 मिलियन बढ़ी

रेडियो की दुनिया में पहली बार प्रसार भारती ऑडियन्‍स रिसर्च टीम द्वारा श्रोताओं की सम्‍पूर्ण संख्‍या निर्धारित की जा रही है। एक महीने की अवधि में न्‍यूजऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्‍ट्रीम के श्रोताओं की संख्‍या बढ़कर दो मिलियन हो गई है। दिसम्‍बर 2021 में 18 मिलियन श्रोताओं ने न्‍यूजऑनएयर ऐप का उपयोग किया, जबकि यह संख्‍या नवम्‍बर में 16 मिलियन थी।

न्‍यूजऑनएयर ऐप ऑल इंडिया लाइव-स्‍ट्रीम की शहर के अनुसार, मासिक श्रोताओं के निर्धारण के अनुसार पुणे, बंगलुरू, इंदौर तथा नागपुर में श्रोताओं की संख्‍या कई मिलियन्‍स में है, जबकि पटना, लखनऊ तथा दिल्‍ली एनसीआर में यह एक मिलियन के निकट है।

भारत के शीर्ष शहरों की नवीनतम रैंकिंग में जहां न्‍यूजऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया लाइव-स्‍ट्रीम सर्वाधिक लोकप्रिय है, उसमें जयपुर ने शीर्ष सूची से एर्नाकुलम को शीर्ष सूची से बाहर करते हुए फिर वापसी की है।

शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो स्‍ट्रीमों की रैंकिंग के बड़े परिवर्तन में एफएम रेनबो मुम्‍बई ने फिर से शीर्ष 10 में अपना स्‍थान बना लिया है, जबकि एआईआर न्‍यूज 24×7 सूची से बाहर हो गया है। एआईआर पुणे 9वें स्‍थान से ऊपर तीसरें स्‍थान पर पहुंच गया है, जबकि एआईआर मलयालम तीसरे स्‍थान से 7वें स्‍थान पर चला गया है।

प्रसार भारती की आधिकारिक ऐप न्‍यूजऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो की 240 रेडियो सेवाओं से अधिक की लाइव-स्‍ट्रीम होती है। न्‍यूजऑनएयर ऐप पर इन ऑल इंडिया रेडियो स्‍ट्रीमों के न केवल भारत में बड़ी संख्‍या में श्रोता हैं, बल्कि विश्‍व में 85 से अधिक देशों में इसके श्रोता हैं।

भारत के उन शीर्ष शहरों में न्‍यूजऑनएयर ऐप पर ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्‍ट्रीम की लोकप्रियता को देखें और नीचे शीर्ष दस शहरों में मासिक श्रोताओं की संख्‍या भी पाएं। आप भारत में न्‍यूजऑनएयर ऐप पर शीर्ष ऑल इंडिया रेडियो लाइव-स्‍ट्रीमों को प्राप्‍त कर सकते हैं और शहरों के अनुसार इसका ब्‍यौरा भी प्राप्‍त कर सकते हैं। यह शीर्ष रैंकिंग 16 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर, 2021 के डॉटा पर आधारित है।

 

न्यूजऑनएयर मासिक श्रोता संख्‍या

माह श्रोता संख्‍या
नवम्‍बर  2021 16 मिलियन
दिसम्‍बर 2021 18 मिलियन

 

दिसम्‍बर 2021 के लिए शीर्ष 10 शहरों में न्‍यूजऑनएयर मासिक श्रोता संख्‍या

रैंक शहर मासिक श्रोता संख्‍या
1 पुणे 1.4 मिलियन
2 बैंगलुरू 1.2 मिलियन
3 इंदौर 1.1 मिलियन
4 नागपुर 1.1 मिलियन
5 लखनऊ 922.0 के
6 पटना 899.2 के
7 दिल्‍ली एनसीआर 896.8 के
8 हैदराबाद 801.3 के
9 जयपुर 715.2 के
10 मुम्‍बई 709.2 के

 

न्‍यूजऑनएयर शीर्ष 10 शहर

रैंक शहर
1 पुणे
2 बेंगलुरु
3 हैदराबाद
4 दिल्ली एनसीआर
5 मुम्‍बई
6 चेन्‍नई
7 लखनऊ
8 कोलकाता
9 अहमदाबाद
10 जयपुर

 

भारत में न्यूजऑनएयर के शीर्ष स्ट्रीम

रैंक शीर्ष स्ट्रीम
1 विविध भारती नेशनल
2 एफएम गोल्ड दिल्ली
3 एआईआर पुणे
4 अस्मिता मुंबई
5 रेनबो कन्नड़ कामनबिलु
6 एफएम रेनबो मुम्‍बई
7 एआरआई मलयालम
8 एफएम रेनबो दिल्‍ली
9 एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो
10 एफएम गोल्‍ड मुंबई

 

न्यूजऑनएयर के शीर्ष 10 एआईआर स्ट्रीमशहरवार (भारत)

# पुणे बेंगलुरु हैदराबाद दिल्ली एनसीआर मुम्‍बई
1 विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल
2 एआईआर पुणे रेनबो कन्नड़ कामनबिलु एफएम रेनबो विजयवाड़ा एफएम गोल्ड दिल्ली अस्मिता मुम्‍बई
3 अस्मिता मुंबई विविध भारती बेंगलुरु एआईआर हैदराबाद एफएम रेनबो एआईआर न्‍यूज 24×7 एफएम रेनबो मुम्‍बई
4 एआईआर पुणे एफएम एआईआर मैसूरु एआईआर हैदरबाद वीबीएस एफ एम रेनबो लखनऊ एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली
5 एफएम रेनबो मुम्‍बई एआईआर कन्नड़ एआईआर तेलुगु एआईआर रागम एफएम गोल्ड मुम्‍बई
6 एआईआर जलगांव एआईआर धारवाड़ एआईआर विजयवाड़ा एफएम रेनबो दिल्ली एआईआर पुणे
7 एआईआर सांगली एआईआर बेंगलुरु एआईआर विशाखापत्तनम रेनबो एआईआर लखनऊ एआईआर पुणे एफएम
8 एआईआर सोलापुर एआईआर कलबुर्गी वीबीएस विजयवाड़ा एआईआर मथुरा एआईआर अहमदनगर
9 एफएम गोल्ड मुंबई एआईआर हासन एआईआर विशाखापत्‍तनम पीसी एफएम गोल्‍ड मुंबई एआईआर मुम्‍बई वीबीएस
10 एआईआर अहमदनगर एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली एआईआर हैदराबाद ए एआईआर थ्रिसुर एफएफ रेनबो दिल्‍ली

 

# चेन्‍नई लखनऊ कोलकाता अहमदाबाद जयपुर
1 विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल विविध भारती नेशनल
2 एआईआर चेन्‍नई रेनबो एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली एआईआर कोलकाता गीतांजलि एआईआर गुजराती एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली
3 एआईआर कराईकल एफएम रेनबो लखनऊ एआईआर कोलकाता रेनबो एआईआर राजकोट पीसी एआईआर जोधपुर पीसी
4 एआईआर कोडाईकनाल एआईआर लखनऊ एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली एफएम गोल्‍ड दिल्‍ली एआईआर कोटा
5 एआईआर तमिल एआईआर न्‍यूज 24×7 एआईआर कोलकाता गोल्‍ड एआईआर भुज एआईआर जयपुर पीसी
6 रेनबो कन्‍नड़ कामनबिलु एआईआर रागम एआईआर सासाराम वीबीएस अहमदाबाद एआईआर सूरतगढ़
7 एआईआर चेन्‍नई पीसी एआईआर वाराणासी एआईआर बांग्‍ला एआईआर सूरत एआईआर बीकानेर
8 एआईआर चेन्‍नई वीबीएस एआईआर गोरखपुर एआईआर भदेरवाह एआईआर राजकोट वीबीएस एआईआर जोधपुर रेनबो
9 एआईआर चेन्‍नई एफएम गोल्‍ड एआईआर पटना एफएम रेनबो दिल्‍ली एआईआर वड़ोदरा एआईआर चुरू
10 एआईआर मदुरै एआईआर फैजाबाद एआईआर न्‍यूज 24×7 एफएम रेडियो दिल्‍ली एआईआर उदयपुर पीसी

 

 

भारत में शहरों की न्यूजऑनएयर स्ट्रीमवार रैंकिंग

# विविध भारती नेशनल एफएम गोल्ड दिल्‍ली एआईआर पुणे अस्मिता मुंबई रैनबो कन्‍नड़ कामनबिलु
1 पुणे दिल्ली एनसीआर पुणे पुणे बेंगलुरु
2 दिल्ली एनसीआर लखनऊ मुम्‍बई मुम्‍बई मैसूर
3 बेंगलुरु पुणे बेंगलुरु भोपाल चेन्‍नई
4 लखनऊ बेंगलुरु दिल्‍ली एनसीआर अहमदाबाद मंगलोर
5 अहमदाबाद मुम्‍बई नागपुर बेंगलुरु एर्नाकुलम
6 मुम्‍बई कोलकाता अहमदाबाद थाणे पुणे
7 हैदराबाद जयपुर इंदौर डोमबीवली हैदराबाद
8 कोलकाता अहमदाबाद थाणे नागपुर शिमोगा
9 इंदौर हैदराबाद डोमबीवली दिल्‍ली एनसीआर हुबली
10 जयपुर शिमला कोल्‍हापुर कल्‍याण कोच्चि

 

# एफएम रेनबो मुम्‍बई एआईआर मलयालम एफएम रेनबो दिल्‍ली एआईआर कोच्चि एफएम रेनबो एफएम गोल्ड मुंबई
1 पुणे एर्नाकुलम दिल्‍ली एनसीआर एर्नाकुलम पुणे
2 मुम्‍बई कोच्चि पुणे कोच्चि मुंबई
3 बेंगलुरु बेंगलुरु मुम्‍बई मलापुरम दिल्ली एनसीआर
4 दिल्‍ली एनसीआर त्रिवेन्‍द्रम कोलकाता बेंगलुरु बेंगलुरु
5 थाणे थ्रिशूर बेंगलुरु चेन्‍नई लखनऊ
6 कोलकाता कोल्‍लम अहमदाबाद थ्रिशूर अहमदाबाद
7 लखनऊ चेन्‍नई अकोला कोट्टयम जयपुर
8 अहमदाबाद कोझिकोड हैदराबाद त्रिवेंन्‍द्रम कोलकाता
9 नागपुर कोट्टयम देहरादून कोझिकोड हैदराबाद
10 जयपुर मुम्‍बई लखनऊ कोल्‍लम इंदौर

Comments are closed.