पटना: आज बिहार सरकार के कैबिनेट की मीटिंग थी l इस मीटिंग मई तेजस्वी यादव भी मौजूद थे l मीटिंग ख़त्म होने के बाद तेजस्वी यादव खुद अपने भाई और सरकार मे स्वस्थ मंत्री तेज प्रताप के साथ नितीश से मिलने उनके कक्ष में गए l इस मुलाकात का बिहार की सियासत मे कई नजरों से देखा जा रहा है l कुछ का कहना है की नितीश और लालू मे सुलह हो गई है और यह सरकार आगे इशी गठबंधन मई चलती रहेगी तो कुछ का कहना है की तेजस्वी नितीश को अपना पक्ष रखने गए थे l
Related Posts
इस मुलाकात मे कांग्रेस के अशोक चौधरी जो सरकार में शिक्षा मंत्री है मौजूद थे तथा RJD से भी अलोक मेहता , विजय प्रकाश मौजूद थे l सीबीआई छापे के बाद यह तेजस्वी और नितीश की पहली मुलाकात के और वो भी 45 मिनट तक चली l तेजस्वी और लालू दोनों ने पहले ही स्पस्ट कर दिया था की वो इस्तीफा नहीं देंगे l इसके बाद बहुत संभावना थी की बिहार मे गठबंधन टूट जायेगा l परन्तु आज की मुलाकात भविष्य मे के गुल खिलाती है इस का इंतज़ार करना होगा l
Comments are closed.