ट्रिपल आईडी की नई कार्यकारिणी गठित, शपथ विधि समारोह हुआ
परेश कापड़े बने नये चेयरपर्सन, निवृत्तमान चेयरपर्सन प्रगति जैन ने संस्था द्वारा तीनसाल में किए कार्य बताए l
देशभर में डिजाईन यात्रा निकालना और आमजन को डिजाईन के मायने समझाने के साथ ही शहर कीऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करना साथ ही शहर के सरकारी स्कूलों की रूप रेखा बदलने और कई उद्यानों को गोदलेकर व्यवस्थित करना। निवृत्तमान चेयरपर्सन श्रीमती प्रगति जैन ने बताया की कुछ ऐसे ही कामों को करके अपनानाम हर किसी के जेहन में लाकर इंस्टीट्युट ऑफ इंडियन इंटिरियर डिजाइनर्स (ट्रिपल आईडी) संस्था ने अपनीपहचान बनाई है।
रविवार को संस्था के वर्ष 2017-19 के लिए निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह हुआ।कार्यक्रम सेलानी आयरलैंड रिसोर्ट में रखा गया। जहां संस्था के 150 लोग परिवार सहित शामिल हुए। कार्यक्रम मेंट्रिपल आईडी के नेशनल प्रेसिडेंट प्रताप जाधव पुने से उपस्थित थे।
ट्रिपल आईडी के नये चेयपर्सन श्री परेश कापड़े,वाइस चेयरमैन (ट्रेड) श्री महेंद्रप्रताप सिंह , चेयरमैन इलेक्ट श्री नईमुद्दीन कुरैशी, आनररी सेक्रेटरी शीतल कापड़े,ट्रेजरार भूमिका चेनानी की कार्यकारिणी गठित की गई। जिन्होंने शपथ ग्रहण की चेयरपर्सन श्री कापड़े ने कहा किनये सदस्यों के साथ इंदौर सेंटर की टीम और भी बेहतर कार्य करेगी।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया : जाधव
श्री जाधव ने कहा इंदौर की टीम ने पिछले दिनों बहुत ही बेहतर कार्य करके राष्ट्रीयस्तर पर नाम रोशन किया है। इसमौके पर निवृत्तमान चेयरपर्सन श्रीमती प्रगति जैन ने पिछले तीन सालों में इंदौर सेंटर द्वारा किए गए कार्यों कोविस्तार से बताया। सदस्यों ने भावी नितियों को तय करने के साथ ही कई तरह की खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया।इस मौके पर पास चेयरमैन मनीष कुमुट, अर्जुन हबलानी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.