नेपाल में भीषण वर्षा के बाद बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भारी जलभराव

काठमांडू । नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में दिखाई देने लगा है। बिहार के पूर्वी चम्पारण के पताही प्रखंड के जिहुली पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है। नेपाल से निकलने वाली बागमती नदी और लालबकेया के जलस्तर में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से इसके किनारे पड़ने वाले गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

पूर्वी चम्पारण के शिवहर जिला से सड़क सम्पर्क पूरी तरह खत्म हो चुका है। ढाका के बेलवाघाट होकर शिवहर जाने वाली सडक बागमती नदी के पानी से डूब गई है। इसके बाद आवागमन नाव के सहारे शुरु हो गया है। लोग पानी के तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर आने-जाने को विवश हैं।

दूसरी ओर लालबकेया नदी में पानी के तेज बहाव के कारण नावों का परिचालन भी बन्द हो गया है। अररिया में भी कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से नदी से सटे नीचे वाले इलाकों में पानी भर गया है। जिले के कुर्साकांटा प्रखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा, भलुआ, बरजान, लोहंदरा, लवकटरिया, टेढ़ी, परमान आदि नदियां उफान पर हैं।

वहीं पलासी प्रखंड में बकरा नदी का जलस्तर बढ़ने से लकड़कट्टा, सोहदी, छपनियां उत्तर टोला, बिजवार मुस्लिम टोला, बघुआबाड़ी, छपनियां महादलित टोला, पीपरा कोठी आदि गांवों के निचले इलाके में फैलने लगा है। जोकीहाट प्रखंड में भी मझवा, रमरई, सतबीटा, रहरिया, फरडांगी, खिखड़मानी, मटियारी आदि गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 04 जुलाई 2018

Comments are closed.