पिछले करीब तीस साल से लगातार फुटपाथ पर हारमोनियम बजाने वाले बुजुर्ग केशव लाल पर नेहा कक्कड़ और विशाल ददलाने की हमदर्दी अचानक उमड़ पड़ी और उन्होंने देखते ही देखते न सिर्फ उनका सम्मान किया बल्कि आर्थिक मदद के तौर पर एक-एक लाख रुपए भी उन्हें दिए। यहां आपको बतला दें कि केशव लाल वही बुजुर्ग हैं
जिन्होंने अपने जमाने के दिग्गज फिल्मकार वी शांताराम और संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी के साथ काम किया और उनके साथ हारमोनियम पर ‘आवारा हूं’ गीत की प्रस्तुती दी थी। यही वो वजह है जिस कारण सिंगर और संगीतकार विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने पुणे के फुटपाथ पर पिछले 30 सालों से हारमोनियम बजा रहे
केशव लाल को न सिर्फ अपने शो में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया बल्कि आर्थिक मदद भी की। गौरतलब है कि केशव लाल को ‘इंडियन आइडल 10’ के सेट पर बुलाया गया था
जहां शो के कंटेस्टेंट और जजों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। यहां उन्होंने अपनी पत्नी सोनी बाई के साथ संगीत के सफर की भी कहानी सुनाई। बहरहाल संगीत उनका जुनून ही है जिस कारण वो आज भी फुटपाथ पर हारमोनियम बजाते और आवारा हूं गाते मिल जाते हैं।
Comments are closed.