नेगेटिव रोल आपकी जिंदगी पर बुरा असर करते हैं: श्वेता महादिक

न्यूज़ डेस्क : ज़ी टीवी के पॉपुलर प्राइमटाइम शो ‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ में एक आदर्श बहू का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस श्वेता महादिक अब इस शो में एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं। अब वो इस शो में नेगेटिव भूमिका निभा रही हैं। शुरुआत में उनका किरदार एक तेजतर्रार बहू का था, जो सच के लिए हमेशा खड़ी रहती थी और अपने सिद्धांतों और नैतिक मूल्यों में मजबूती से विश्वास रखती थी।

 

लेकिन अब मामला बदल गया है और दुर्गा, गुड्डन (कनिका मान) के खिलाफ योजना बनाती नजर आएंगी जहां हीरो अक्षत जिंदल उर्फ एजे (निशांत सिंह मलकानी) उसका साथ देते नजर आएंगे। जिंदल हाउस में गुड्डन की जिंदगी बर्बाद करने के लिए दुर्गा हर हद पार कर जाएगी, और वो यह सुनिश्चित करेगी कि गुड्डन को घर और परिवार से बाहर निकाल दिया जाए।

 

अपने नेगेटिव रोल के बारे में बताते हुए श्वेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक कलाकार के रूप में अपने रोल में बदलाव लाना जरूरी है। नेगेटिव किरदार में बहुत स्कोप होता है। मैं लंबे समय बाद नेगेटिव रोल निभा रही हूं और मुझे इसका इंतजार है। इस हाई वोल्टेज ड्रामा में करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन साथ ही मेरा मानना है कि नेगेटिव रोल आपकी जिंदगी पर बुरा असर करते हैं क्योंकि आप उस किरदार को दिन-रात जीते हैं। ऐसे में यह एक चुनौती होती है कि आप इसका प्रभाव अपनी जिंदगी पर ना पड़ने दें क्योंकि इस नेगेटिव एनर्जी का थोड़ा हिस्सा आपके साथ रहता है।‘‘ वो आगे बताती हैं, ‘‘जो भी हो, लेकिन पॉजिटिव से नेगेटिव किरदार निभाना मेरे लिए एक बढ़िया अवसर है और मैं इसे लेकर वाकई बेहद उत्साहित हूं।‘‘

 

आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अंगद, दुर्गा की असलियत सबके सामने ला देता है। एक शातिर और चालाक औरत के रूप में दुर्गा, सरस्वती (रश्मि गुप्ता) पर आरोप लगाती है और खुद बच निकलती है। ऐसे में आप बस इंतजार कीजिए और दुर्गा का हाई-वोल्टेज ड्रामा और उसकी शातिर योजना देखते रहिए।
ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

 

Comments are closed.