इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट, नीट-2019 का रिजल्ट बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट एनटीएनीट.एनआईसी.इन पर घोषित कर दिया गया है। इस बार 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा के लिए पंजीकृत करवाया थी। नीट की परीक्षा 5 और 20 मई को आयोजित की गई थी। 20 मई को नीट 2019 की परीक्षा चक्रवाती तूफान फनी प्रभावित ओडिशा के उम्मीदवारों और कर्नाटक परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिनकी ट्रेनें देरी से चलीं।
एनटीए ने पहले ही नीट आंसर की 2019 जारी कर दी है और इसके खिलाफ आपत्ति स्वीकार कर ली गई और फाइनल आंसर की जारी की गई। परिणाम आने के साथ ही एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट, इंदौर में खुशियों के ढोल बज गए। यहां एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर इस सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए अपना दबदबा कायम किया है।
एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रिजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलेन जयपुर के स्टूडेंट नलिन खंडेलवाल ने आल इंडिया टॉप किया।एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट इंदौर के हैड कमल शर्मा ने बताया कि एलेन इंदौर सेंटर के श्रेयस अग्रवाल को 58वी रैंक, सार्थक शर्मा को 75वी, क्षितिज भारद्वाज को 142वी, नन्दन पटेल 493वीं, मेहुल पुसलकर 785वीं, नीलम पटेल 891वीं आल इंडिया रैंक मिली है। एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, नीट-2019 परीक्षा के लिए कुल 15,19,375 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14,10,754 उम्मीदवार सभी राज्यों में परीक्षा के दौरान उपस्थित हुए। गौरतलब है कि नीट 2018 एग्जाम में देशभर से कुल 13 लाख 26 हजार 725 विद्यार्थी पंजीकृत थे। यह आंकड़ा वर्ष 2017 में आयोजित हुई नीट एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या से 16.49 फीसदी ज्यादा है। नीट 2018 एग्जाम में 95.71 फीसदी स्टूडेंट्स यानी 12 लाख 69 हजार 922 स्टूडेंट्स उपस्थित व 56 हजार 803 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। कुल 7 लाख 16 हजार 72 छात्राएं व 5 लाख 53 हजार 849 छात्राएं एग्जाम में शामिल हुई। एक स्टूडेंट ट्रांसजेंडर था। इसी प्रकार 518 विदेशी व 1651 एनआरआई स्टूडेंट्स ने भी नीट एग्जाम में भाग लिया था।
-पिछले साल यह थी कटऑफ
एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट इंदौर के हैड कमल शर्मा ने बताया कि पिछले साल 2018 में जनरल कैटेगरी में नीट कटऑफ 691 से 119 अंकों तक गई थी। जबकि एससी/एसटी और ओबीसी कोटा में नीट कटऑफ 118 से 96 अंकों तक पहुंची थी। इस कटऑफ के अंदर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा कट ऑफ में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पिछले वर्ष सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 697 से 131 के बीच रही थी। एनटीए ही देशभर में नीट के रिजल्ट की घोषणा और रैंक की घोषणा करता है। पिछले साल 2018 में कल्पना कुमारी ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की थी।
-10 फीसदी ईडब्ल्यूएस कोटा
इस साल नीट के इच्छुक उम्मीदवार 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस कोटा आरक्षण के लिए हकदार होंगे। बता दें कि ईडब्ल्यूएस का मतलब है इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन। इसी साल मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों से किसी भी भ्रम और अनुरोध से बचने के लिए 31 मई तक फॉर्म सुधार के लिए एक और अवसर दिया था।
-15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश
एलेन कॅरिअर इंस्टीट्यूट इंदौर के हैड कमल शर्मा ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा के बाद 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे के तहत एएफएससी, ईएसआई, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बीएचयू और एएमयू, डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित केंद्रीय संस्थानों में सभी सीटों पर काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
-अन्य सीटों पर प्रवेश
राज्य मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए राज्य सरकार या मेडिकल अथॉरिटी या संस्थानों के नियमों का पालन करना होगा। प्राइवेट कॉलेजों(डीम्ड यूनिवर्सिटी के अलावा) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार के पास ही होगी।
-एनईईटी मेरिट सूची और प्रवेश
नीट 2019 की मेरिट सूची स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसी) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के निर्देशों के अनुसार तैयार की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया नीट मेडिकल मेरिट सूची 2019, नीट डेंटल मेरिट सूची 2019 के अनुसार किया जाएगा। वहीं सामान्य श्रेणी में न्यूनतम 50 प्रतिशत स्कोर करने पर उम्मीदवारों को नीट 2019 की मेरिट सूची के लिए माना जाएगा। एससी/ एसटी/ अन्य वर्ग सहित आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत हैं। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है।
-नीट 2019 काउंसलिंग
नीट 2019 परिणाम के बाद एनटीए काउंसलिंग प्रक्रिया की भी घोषणा करेगा। नीट काउंसलिंग का शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के होमपेज पर अपलोड किया जाएगा। पिछले साल नीट 2018 काउंसलिंग का पहला चरण 31 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित किया गया था।
-नीट 2019 परिणाम के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों का आरक्षण
एससी उम्मीदवार : 15 प्रतिशत सीटें
एसटी उम्मीदवार : 7.5 प्रतिशत सीटें
ओबीसी उम्मीदवार : 27 प्रतिशत सीटें
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार : 10 प्रतिशत सीटें
-रिजल्ट से पहले एनईईटी फाइनल आंसर की रिलीज
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी एनईईटी 2019 फाइनल रिजल्ट जारी करने के कुछ देर पहले नीट फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट प्र नीट आंसर की 2019 डाउनलोड- कर सकते हैं। स्टूडेंट्स हर पेपर के लिए आंसर की अलग से जारी की गई है। साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फाइनल आंसर की के साथ ही स्टूडेंट्स की आंसर शीट भी जारी कर दी है। स्टूडेंट एनईईटी 2019 फाइनल आंसर देखने के बाद अपने परफॉर्मेंस की तुलना कर सकते हैं।
-क्या है नीट
उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/ फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक स्वायत्त संगठन के रूप में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की स्थापना की गई है. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम- 1956 और दंत चिकित्सकों अधिनियम- 1948 के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार, नीट (यूजी) 2019 को भारतीय चिकित्सा/ दंत चिकित्सा कॉलेज में एमबीबीएस/ बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एटीए) द्वारा संचालित किया गया था। एम्स और जेआईपीएमईआर पुदुचेरी को छोड़कर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी। नीट चिकित्सा स्नातक पाठयक्रमों (एमबीबीएस और बीडीएस) के लिए एक अर्हक परीक्षा यानी क्वालीफाईंग एंट्रेस एग्जाम है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी पसंद के शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए कानून बनाया गया है। पहले यह प्रक्रिया एआईपीएमटी यानी ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट के द्वारा की जाती थी।
-पिछले सालों में एलन के छात्रों का दबदबा
नीट -2018 एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर इस सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठता सिद्ध की। इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 10 में 6 स्थानों पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स रहे तो टॉप 20 में 11, टॉप 50 में 30 तथा टॉप 100 में 53 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से रहे।
-सबसे ज्यादा विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा के
नीट परीक्षा 11 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित हुई थी। सबसे ज्यादा 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अंग्रेजी भाषा के थे। इस साल नीट परीक्षा 5 मई को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, मराठी, उड़ीया, बंगाली, आसामी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में आयोजित करवाई गई थी।
Comments are closed.