NEET और JEE Mains की एग्जाम पुरानी तारीख पर ही होगी: एनटीए

न्यूज़ डेस्क : कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 2020 की जेईई मुख्य (JEE Mains) परीक्षा और नीट (NEET) को पुरानी तारीख पर ही करवाने का फैसला किया है। पहले ये परीक्षाएं जुलाई में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब इसकी नई तारीख घोषित कर दी गई है। अब जेईई मुख्य परीक्षा 1-6 सितंबर और नीट (यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी।

 

 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि छात्रों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं परीक्षा को रोकने की मांग पर इसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है। एनटीए ने जल्दी ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी करने का भरोसा दिया है, साथ ही कहा है कि वो पूरी कोशिश करेगा कि 99 प्रतिशत छात्रों को सेंटर के रूप में उनके द्वारा चयन किए गए पहले शहर को प्राथमिकता दी जाए।

 

Comments are closed.