नील, हीरक, ऋचा व इश‍िता सेमीफायनल में –

इन्दौर। म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया चैम्प‍ियनश‍िप सीरिज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के क्वाटर फायनल में म.प्र. के नील गरूड़ तथा गुजरात के हीरक वोरा अपने-अपने मैच जीतकर बालक वर्ग के सेमीफायनल में पहुंचे। वहीं महाराष्ट्र की ऋचा चौघुले, ईश‍िता जाधव ने बालिका वर्ग के अंतिम चार में जगह बनाई।

बुधवार को खेले गये अंडर-18 बालक एकल के क्वाटर फायनल में नील गरूड़ (म.प्र.) ने ग‍िरीश चौघुले (महाराष्ट्र) को 7-6, 6-2 से, हीरक वोरा (गुजरात) ने प्रांजल तिवारी (म.प्र.) को 6-0, 6-1 से, अमन पटेल (गुजरात) ने दीप मुनीम (म.प्र.) को 6-3, 6-2 से तथा निलेन्द्र सिंह पड़‍िहार (गुजरात) ने अपने ही राज्य के संस्कार चौबे को 7-5, 6-1 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।

वहीं अंडर-18 बालिका एकल के क्वाटर फायनल में महाराष्ट्र की ऋचा चौघुले ने वान्या भल्ला (म.प्र.) को 6-2, 6-3 से, ईश‍िता जाधव ने गर्व‍िता दत्ता (राजस्थान) को 3-6, 6-2, 6-2 से, रिती अग्रवाल (कर्नाटक) ने रिया भोंसले (महाराष्ट्र) को 7-6, 4-6, 6-2 से तथा लोलाक्षी कंकर‍िया (महाराष्ट्र) ने रूबीता मीना (म.प्र.) को 0-6, 6-4, 6-4 से श‍िकस्त दी।

उधर, बालक युगल (अंडर-18) के क्वाटर फायनल में नील गरूड़ व अमन पटेल की जोड़ी ने आशीष सिन्हा  ग‍िरीश चौघुले को 9-4 से, संस्कार चौबे व पराक्रम बाकीवाल की जोड़ी ने रोहन टेनवाला व निशिथ नवीन को 9-3 से श‍िकस्त दी। बालिका युगल के क्वाटर फायनल में ऋचा चौघुले व वान्या भल्ला की जोड़ी ने श‍िवयांशी गुप्ता व वैशाली आन्या को 9-1 से तथा रिया भौंसले व अमिषी शुक्ला की जोड़ी ने ईश‍िता जाधव व रूबीना मीना को 9-0 से श‍िकस्त दी।

Comments are closed.