रेवाड़ी । स्वराज इंडिया के जय किसान आंदोलन के तहत नई अनाज मंडी में समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए दिया जा रहे धरने को बुधवार को एक माह पूरा हो गया। अब 20 अप्रैल को जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव संगठन की केंद्रीय व राज्य टीम के साथ नई अनाज मंडी स्थित धरना स्थल पर पहुंचेंगे।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि किसान सरकार द्वारा एमएसपी पर फसल की खरीद घोषित नीति से दुखी है। सरसों की खरीद में अनाज मंडी से अलग बिक्री केंद्र पर करना, अनावश्यक शर्तें थोपना तथा रोस्टर प्रणाली आदि किसान के साथ कुठाराघात है।
बुधवार को धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे एसयूसीआइ के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सत्यवान व राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। मंडी में फड़ों व शेडों पर व्यापारियों ने अनाज की बोरिया रख कर कब्जा किया हुआ है, जिससे किसान की फसल सड़कों पर रखी है।
अव्यवस्था से अनाज मंडी आवागमन के रास्ते बाधित है। जय किसान आंदोलन मंडी प्रशासन को आगाह करता है कि जनहित में फड़ों पर पड़ी बोरियों का उठान तुरंत हो, ताकि किसान को सड़क पर अनाज डालने के लिए मजबूर ना होना पड़े।
Comments are closed.