फरीदाबाद। दिल्ली से सटे पलवल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोमवार सुबह पलवल के गांव धीरनकी के समीप मोडिश स्कूल की बस पलटने से 20 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। कुछ को पलवल के नागरिक अस्पताल तथा कुछ छात्र-छात्राओं को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूत्रों के मुताबिक, स्टीयरिंग फेल होने से बस ड्राइवर उस पर अपनी नियंत्रण नहीं रख गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर बताई जी रही है। हादसे में करीब 20 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है।
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.