नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुना के पानी में अमोनिया बढ़ने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया है। तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को यह मालूम है कि दिल्ली में संयंत्रों की सफाई या फिर पानी में अमोनिया बढ़ने से पानी की सप्लाई रोकी जाती है, लेकिन बावजूद इसके दिल्ली सरकार कोई पूर्व तैयारी नहीं करती है।
तिवारी ने कहा कि यमुना नदी दिल्ली की जीवनदायिनी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार भी पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे दिन प्रतिदिन यमुना में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अगर समय पर नहीं जागी तो दिल्ली को जीवन देने वाली यमुना एक इतिहास बन कर रह जाएगी।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कि करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने वाली दिल्ली सरकार यमुना को सिर्फ कागजों में साफ कर रही है। तिवारी ने कहा कि इसको लेकर भाजपा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और उपराज्यपाल से शिकायत करेगी।
News Source: jagran.com
Comments are closed.