सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एनसीबी ने शोविक चक्रवर्ती, दीपेश और सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है।

 

शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने किया गिरफ्तार : सुशांत सिंह राजपूत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

एनसीबी ने कैजान इब्राहिम को किया गिरफ्तार : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कैजान इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ चल रही है।

 

केवल सीबीआई को सौंपी जाएगी सुशांत की रिपोर्ट: डॉक्टर सुधीर गुप्ता

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष और एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख (प्रो.) डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, ‘सुशांत की मौत का मामला मेडिकल बोर्ड द्वारा विचाराधीन है और रिपोर्ट केवल समय पर सीबीआई को सौंपी जाएगी।’

 

 

जैद विलात्रा और अब्दुल बासित के सामने बिठाकर होगी शोविक और सैमुअल से पूछताछ

एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को साढ़े तीन घंटे तक शोविक चक्रवर्ती के घर पर छापेमारी की। ब्यूरो अब उन्हें अपने कार्यालय लेकर गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। उनके घर से लैपटॉप और हार्ड डिस्क जैसे डिजिटल डिवाइस सीज किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार शोविक और सैमुअल को गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार के सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है।

 

अब्दुल बासित को कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी : एनसीबी अब्दुल बासित परिहार को एस्प्लेनेड अदालत लेकर पहुंची है। उन्हें दो सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत मामले में गिरफ्तार किया गया था।

 

Comments are closed.