नए सीईओ के नाम की तलाश कर रहा फ्लिपकॉर्ट

मुंबई : भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकॉर्ट ग्रुप लेवल पर बिन्नी बंसल की जगह नए सीईओ के नाम की तलाश कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकॉर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति का नाम इस पद के दावेदार के रुप में सबसे आगे चल रहा है।

वॉलमार्ट ग्रुप सीईओ पद के लिए बाहरी और भीतरी दोनों ही उम्मीदवारों पर गौर कर रहा है। गौरतलब है ‎कि जनवरी 2017 में कृष्णमूर्ति को फ्लिपकॉर्ट का सीईओ नियुक्त किया गया था। बीते मई में पूर्व चेयरमैन सचिन बंसल के बोर्ड में मतभेद की वजह से कंपनी छोड़ देने के बाद फ्लिपकॉर्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी।

वॉलमार्ट मई में फ्लिपकॉर्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदने को लेकर सहमत हुई थी। वॉलमार्ट अब चेयरमैन और ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी को अलग-अलग तय करना चाहती है। वॉलमार्ट ने इस माह के शुरुआत में फ्लिपकॉर्ट में कई अधिकारियों को आगे बढ़ाया है।

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकॉर्ट ने वर्ष 2015 में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया था। तब कंपनी का नियंत्रण तीन हाथों तब के सीईओ सचिन बंसल, बिन्नी बंसल और मिंत्रा के सह-संस्थापक मुकेश बंसल में बंट गया था।

Comments are closed.