नई दिल्ली: बॉलीवुड में देखा गया है कि जब दो दिग्गज स्टार एक साथ काम करते हैं तो उनके संबंधों की खटास की खबर अक्सर सामने आती है. ऐसा ही कुछ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान के बारे में भी है. जब से दोनों ‘लंचबॉक्स’ में एक साथ नजर आए हैं, दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं होने की खबरें आती रहती हैं. हालांकि समय-समय पर दोनों ही सितारे इस बात की सफाई दे चुके हैं कि उनके बीच कुछ भी नहीं है और सब सामान्य है.
इन दिनों इरफान खान अपनी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उनसे जब भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में कुछ पूछा जाता है तो वे उखड़ से जाते हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान यह नजारा दोबारा देखने को उस समय मिला जब इरफान से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किताब ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ के बारे में उनसे पूछा गया. अगर रिपोर्टों पर यकीन करें तो उन्होंने गुस्सा होते हुए साफ कहा कि उनकी किताब है, उनसे जाकर पूछें. उन्होंने कहा कि मैं क्या बोलूं उनकी किताब के बारे में, मैंने तो नहीं लिखी है.
इरफान खान एक खुशमिजाज एक्टर और शख्स हैं, उनका इस तरह उखड़ जाना काफी कुछ कहता है. वैसे अगर करियर के हिसाब से देखें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और वे एक के बाद एक दमदार किरदार निभाते जा रहे हैं. उधर, इरफान खान बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह सधे हुए चल रहे हैं. वे बॉलीवुड में बड़ी हिट दे रहे हैं जिसकी मिसाल ‘पीकू’ और ‘हिंदी मीडियम’ हैं जो दोनों ही बड़ी हिट रही हैं. लेकिन दोनों का ही जॉनर और काम का मिजाज कुछ एक जैसा है. हालांकि कई बार कहा भी गया है कि नवाज ने इरफान के स्पेस में सेंधमारी की है. तो ऐसे में क्या गुस्से की वजह पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल है?
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.