इस्लामाबाद : पनामा मामले में कथित भ्रस्ट्राचार के मामले में अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अगर दोषी ठहराए जाते है तो उनके छोटे भाई व पंजाब प्रान्त के मुख्यमंत्री साहबाब शरीफ देश के प्रधानमंत्री बन सकते है l ऐसी अगर कोई संभावना बनती है तो उनको पहले संसद का चुनाव लड़ना होगा क्योकि वो अभी नेशनल असम्बली के सदस्य नहीं है l
पाकिस्तान के जिओ न्यूज़ के अनुसार शुक्रवार को हुई नवाज के पार्टी की मीटिंग मे यह फैसला लिया गया की जबतक शाहबाब उपचुनाव नहीं जीत जाते तब तक 45 दिनों तक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे l बैठक मे यह फैसला लिया गया की अगर कोर्ट का फैसला शरीफ के खिलाफ आता है तो उनके भाई अगले प्रधानमंत्री होंगे l साथ ही यह फैसला लिया गया की कोर्ट का फैसला खिलाफ जायेगा तो पार्टी सभी क़ानूनी व सवैधानिक विकल्पों का इस्तेमाल करेगी l
आप को बता दे की पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में सरीफ और उनके परिवार के खिलाफ भ्रस्ट्राचार के मामले मे सुनवाई शुक्रवार को पूरी कर ली और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है l
Comments are closed.