यात्रियों की शिकायत को किया था अनसुना
ग्वालियर । सोमवार को एपी एसी एक्सप्रेस के दो कोच बिरला नगर स्टेशन पर जलकर खाक हो गए। रेलवे की जांच रिपोर्ट आने में फिलहाल समय लगेगा,लेकिन पड़ताल में पता चला है कि एपी एक्सप्रेस के एसी कोच में पिछले तीन माह से चूहे परेशानी का कारण बने हुए थे। यात्री रेलमंत्री को ट्वीट कर भी इसकी शिकायत कर चुके थे, इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई थी।
आशंका हैं कि रेलवे की यही लापरवाही इस घटना का सबब बनी है। मुख्य संरक्षा अधिकारी एसके कश्यप का शॉर्ट सर्किट की आशंका जताना भी इसी तरफ इशारा कर रहा है। एपी एसी एक्सप्रेस में चूहों की शिकायत गंभीरता से नहीं लेना रेलवे को भारी पड़ गया है। ग्वालियर के उपस्टेशन बिरला नगर पर एपी एसी एक्सप्रेस के दो कोच जलकर खाक होने की घटना की रेलवे जांच कर रहा है। वहीं पड़ताल में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। घटना में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही भी साफ दिखती है। पता चला कि एपी एसी एक्सप्रेस ट्रेन में मार्च से मई के बीच चूहों को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी। यात्रियों ने रेल मंत्री को भी ट्वीट किया था, इसके बाद भी समस्या को हल करने में गंभीरता नहीं दिखाई गई।
Related Posts
Comments are closed.