नेशनल ब्लॉगर्स समिट में ब्लॉगिंग के विभिन्न आयामों  पर चर्चा

इंदौर , मार्च 2020।  इंदौर प्रेस क्लब और ब्लॉगर्स  अलायंस के सहयोग से आयोजित नेशनल ब्लॉगर्स समिट 2020 में ब्लॉगिंग  विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई।  समिट के दूसरे दिन ब्लॉगिंग के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर  वक्ताओं ने प्रकाश डाला।  कोलकाता से आई यशिका बेगवानी ने पॉडकास्टिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

 

उन्होंने पॉडकास्टिंग के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के बारे में विस्तृत चर्चा की और इसे लेखकों और कवियों के लिए महत्वपूर्ण टूल बताया।  समिट के समापन के अवसर पर ब्लॉगर्स अलायंस, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी ने बताया कि अगली समिट का आयोजन जनवरी २०२१ में किया जायेगा। संचालन दिनेश सोलंकी ने किया। 

रायपुर से आये विशाल यादव ने छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं और बाबा साहब अम्बेडकर की नीतियों की चर्चा करते हुए आयोजन की थीम को मह्त्वपूर्ण  बताया वहीँ ललित शर्मा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में  बीस साल के परिवर्तनों की विस्तृत समीक्षा की।  

लेखिका और आंत्रप्रेन्योर सुनीता  शानू ने ब्लॉगिंग और साहित्य के संबंधों को उजागर करते हुए बताया कि बीस साल में उन्होंने किस तरह  पांच हज़ार रुपयों से शुरू हुआ चाय का कारोबार करोड़ों रुपयों तक पहुंचा दिया और साथ ही साहित्य और ब्लॉग लेखन में भी जुडी रहीं। उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उन पर फिल्म भी बन चुकी है। 

रिपब्लिक टीवी की मुंबई से आई रिपोर्टर तेजश्री पुरंदरे ने साबित किया कि ब्लॉगर ही असली पत्रकार होते हैं।  यही बात प्रियंका कौशल  ने भी कही और  बताया कि उनकी  उनके ब्लॉग पर छपी रिपोर्ट के आधार पर  कितने लोगों को न्याय मिलने का रास्ता साफ़ हुआ।  उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने ब्लॉग की मदद से अनेक लोगों के जीवन को बचाया और सामान्य जीवन जीने में मदद की। 

झाबुआ से आये यू ट्यूबर  चित्रांश शर्मा ने बताया कि कैसे करीब ग्यारह लाख लोग उनके फ़ॉलोअर्स बने।  वे माइम करते हैं और इसी माध्यम से जनहितकारी संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं।  

हर्षवर्धन प्रकाश ने फेक न्यूज़ के खतरों पर चर्चा करते हुए बताया की कैसे फेक न्यूज़ और फेक वीडियो तथा फोटो की पड़ताल की जा सकती है। उन्होने सिलसिलेवार बताया कि फेक न्यूज़ को रोकने के लिए कौन कौन से टूल इंटरनेट पर मौजूद हैं और उनका इस्तेमाल कसिए किया जा सकता है।  ब्लॉगर्स  अलायंस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र जायसवाल ने आभार माना।

 

Comments are closed.