“राष्ट्रनिर्माण – हमारा मतदान” जनजागृति अभियान का पूरे देश मे आयोजन

विथ यू (With you) एनजीओ, एन ओपिनियन (an opinion ) सर्वे संस्थान और ऑनटाइम न्यूज़ (ontime news.in ) का संयुक्त जनजागृति अभियान  “राष्ट्रनिर्माण – हमारा मतदान” 

 

“राष्ट्रनिर्माण – हमारा मतदान”नाम से एक जनजागृति अभियान इस चुनाव के माहौल में पूरे देश में शत प्रतिशत वोट सुनिश्चित करने के लिए एक संकल्प अभियान के रूप मे संचालित किया गया है l देश के चुनावी महाकुंभ में अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए विथ  यू वेलफेयर एसोसिएशन जो किए एनजीओ है ने देश के सभी जिलों , तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सभी सदस्यों के द्वारा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित कर शत प्रतिशत मतदान देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है l

 

यह अभियान देश के प्रत्येक कोने में चलाए जा रहा है l इस पूरे कार्यक्रम में विथ यू एनजीओ के साथ ऑनटाइम न्यूज़ पोर्टल (ontime news.in )एवं एन ओपिनियन (an opinion ) सर्वे कंपनी ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है l एन ओपिनियन देश की एक प्रसिद्ध सर्वे संस्था है जो देश के सभी क्षेत्रों में सर्वे करती है l विथ यू (With You) एनजीओ सभी शहरी क्षेत्र के पार्कों में मुहल्लों में एवं पंचायत स्तर पर इस जन जागृति अभियान को चलाया है एवं सुनिश्चित किया है कि सभी लोग अपना मतदान करें l

संस्था ने एक फॉर्म भी लोगों से भरवाया है इसमें लोगों ने संकल्प किया है कि वह इस चुनाव में निश्चित रूप से वोट देकर अपना योगदान  करेंगे एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करेंगे और एक उचित सरकार का चयन करेंगे l एन ओपिनियन संस्था और ऑनटाइम न्यूज़ कि मदद से विथ यू एनजीओ ने इस जन जागृति अभियान को पूरे देश में जनता तक जा कर   उनको वोट देने के लिए प्रेरित कर रही है l 

Comments are closed.