जबलपुर, २३ अक्टूबर : धरती पर कई जन्म ऐसे होते हैं जो हुनर, प्रतिभा और कला साथ लाते हैं। उनमें से एक है हर्षाली मल्होत्रा। जिसने बहुत ही कम उम्र में कला का वो करतब दिखा दिया कि दुनिया उसे ‘मुन्नी’ के नाम से पहचानने लगी है।
ये वही मुन्नी है जिसने फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ बेहतरीन एक्टिंग करके लोकप्रियता के उस मुकाम को छू लिया जिसके लिए कलाकार तमाम उम्र निकाल देते हैं।
यह नन्ही अदाकारा कल जबलपुर पहुँची थी। किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आई थी। एयरपोर्ट पर मित्र विवेक गोस्वामी से मुन्नी की मुलाकात हुई।
हँसमुख मुन्नी जो आत्मविश्वास से लबरेज थी, ने बातचीत में कहा कि मुझे एक्टिंग की बुलंदी तक पहुँचना है। हालाँकि अभी उम्र सिर्फ १० साल है इसलिए अपना ध्यान पढ़ाई में केंद्रित कर रहीं हूँ। आगे बहुत कुछ करना है।
विवेक ने बताया कि हर्षाली जैसी प्रतिभाशाली बच्चियों को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया जाकर की बच्चियों का भविष्य सँवारने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।
Comments are closed.