न्यूज़ डेस्क : लगभग दो दशक तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने मंगलवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। संन्यास की घोषणा करते समय ओझा की आंखे नम हो गई थी। नमन ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो उनके एक एक शब्द लड़खड़ा रहे थे।
हालत ऐसी हो गई थी कि मोबाइल में लिखा हुआ बयान भी ठीक से नहीं पढ़ पा रहा रहा यह क्रिकेटर। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद संभाला और रुंधे गले अपनी औपचारिकता निभाई। संन्यास की घोषणा करते समय ओझा ने कहा, ‘मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। यह लंबा सफर था और राज्य एवं राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मेरा सपना पूरा हुआ।’
Comments are closed.