नलिन सिंह की फिल्म माय वर्जिन डायरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर हुई रिलीजड .

नई दिल्ली| दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस की ये कहानी आपको जरूर  गुदगुदाएगी और आपको सुखी जीवन जीने का एक गोल देगी .
नलिन सिंह ने अपनी टीम को फिल्म की सक्सेसफुल ऑनलाइन रिलीज़ पर बधाई दी और फिल्म की सक्सेसफुल कॉमेडी थ्रिलर होने की उम्मीद जताई.
हम आपको बता दे नलिन सिंह भारत में डिजिटल सिनेमा के मुखर वक़्ता है ,उन्होंने अपनी फिल्म माय वर्जिन डायरी का ऑनलाइन प्रमोशन भी काफी  इनोवेटिव तरीके से ,वेबकास्टिंग और प्री रिकार्डेड फेसबुक लाइव जैसे मार्केटिंग टूल्स का इस्तेमाल  कर के किया .
माय वर्जिन डायरी, ओशो के सिद्धांतो  पर भी आधारित है, जिन सिद्धांतो का मार्गदर्शन नलिन सिंह ने अपनी मूवी के किरदारों को सबके सामने लाने में लिया है.
ये मूवी दर्शको को बहुत हसायेगी और उनको उत्सुक करेगी इसके नेक्स्ट एपिसोड्स आप ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स  जैसे अमेज़न प्राइम, हंगामा, ज़िंग म्यूजिक पर देख सकते है. यह मूवी  एपिसोड्स के रूप में NRAI प्रोडक्शन के यूट्यूब  चैनल पर उपलब्ध रहेगी.

Comments are closed.