न्यूज़ डेस्क : ‘मैं फिर आने वाला हूं’ – अहमदाबाद में बोलते हुए पीएम ने ये भी कहा कि मैं फिर आने वाला हूं यानी लोकसभा चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर एक बार फिर काबिज होने की बात उन्होंने कही। इससे पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी वो यही बात कह चुके हैं।
‘घर में घुसकर मारेंगे’ – एम ने जामनगर के बाद अहमदाबाद में एक बार फिर वायुसेना के हमले पर सवाल उठाने वालों पर हल्ला बोला। उन्होंने कहा, “हमारा सिद्धांत है कि घर में घुसकर मारेंगे। चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है। एयरस्ट्राइक से विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। सेना के जवानों का मनोबल न तोड़ें। सेना के पराक्रम पर सवाल न उठाएं। 40 साल से आतंकवाद, देश के सीने में गोली दाग रहा है। “
बीते दो दिनों से हमले में राफेल के संभावित इस्तेमाल से जुड़े बयान को भी पीएम ने दोहराया। उन्होंने कहा, दिल्ली के एक भाषण में मैने जब कहा कि सेना ने अद्भुत पराक्रम दिखाया और इस पर हमे गर्व है पर आज वायुसेना के पास राफेल विमान होता तो परिणाम अलग होता। अब जिसको जो समझ आये वह बोलेगा। अरे भाई सामान्य बुद्धि इस्तेमाल करो। मेरे कहने का मतलब है कि एयर स्ट्राइक यानी हवाई हमले के समय राफेल होता तो हम एक भी गंवाते नहीं और उनका एक भी बचता नहीं।”
पीएम मोदी ने सरदार सरोवर प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “सरदार सरोवर बांध गुजरात के लोगों के लिए राहत लेकर आया है। पिछली राज्य सरकारों की उदासीनता और तमाम मुश्किलों के बावजूद इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया गया। मैं तय कर चुका था कि मैं गुजरात के भीतर ‘टैंकर राज’ नहीं चलने दे सकता।”
Comments are closed.