मेरे साईं में होगा स्पेशल ट्रैक साईं-तिलक भेंट, अनंत महादेवन बनेंगे लोकमान्य तिलक

न्यूज़ डेस्क : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो मेरे साईं एक बड़ी खास कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें अनंत महादेवन लोकमान्य तिलक की लीड भूमिका में नजर आएंगे। इस ट्रैक को नाम दिया गया है – मेरे साईं स्पेशल : साईं-तिलक भेंट। इसमें साईं की सीख से जुड़े तिलक के अनुभवों का चित्रण किया जाएगा।

 

 

 इस शो में हर हफ्ते दिखाई जा रहीं दिलचस्प कहानियों और साईं की अनमोल सीख के चलते यह शो सोनी टीवी के लोकप्रिय शोज़ में से एक बन गया है। दर्शकों और साईं भक्तों को उस वक्त के बारे में पता होगा, जब साईं की मुलाकात लोकमान्य तिलक से हुई थी। यह साईं चरित्र की बड़ी लोकप्रिय कथा है।

 

ट्रैक में सोनी टीवी और इस शो के मेकर्स ने हिंदी और मराठी सिनेमा के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और पटकथा लेखक अनंत महादेवन को लोकमान्य तिलक का रोल निभाने के लिए चुना है। उन्हें बादशाह, बाज़ीगर, यस बॉस जैसी कई फिल्मों में अपने रोल्स के लिए जाना जाता है। इस ट्रैक में लोकमान्य तिलक और साईं बाबा की भेंट का वर्णन किया गया है। साईं बाबा ने लोकमान्य तिलक का अपहरण होने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद साईं के प्रति लोकमान्य तिलक की आस्था और मजबूत हो गई थी। इस कहानी में बड़ी खूबसूरती से यह दर्शाया गया है कि कैसे साईं अपने प्रति आस्था रखने वाले लोगों की रक्षा करते हैं और उन पर अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखते हैं।

 

इस शो का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित अनंत ने कहा, “मेरे साईं का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ा अनुभव और खास अवसर है। मैं इस शो के निर्माताओं का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोकमान्य तिलक का प्रसिद्ध किरदार निभाने के लिए चुना है। यह साईं चरित्र की बड़ी लोकप्रिय कहानी है। मैंने बचपन में इस कथा के बारे में सुना था। इसमें साईं की भूमिका निभा रहे तुषार और मैं लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन हमें कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला। उनके साथ काम करने के लिए यह सही अवसर है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह ट्रैक पसंद आएगा। साईं और लोकमान्य तिलक की भेंट तिलक के जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। मैं वाकई यह चाहता हूं कि आज की पीढ़ी इस कथा के महत्व को जानें।”

 

देखिए विशेष ट्रैक मेरे साईं – साईं तिलक भेंट, 19 अगस्त से शाम 7 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर

 

Comments are closed.