न्यूज़ डेस्क : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 5000 शहरों में अपने चुनावी कैंपेन “में ही चौकीदार हु ” की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी चौकीदारों से बात की l इस पूरे संवाद में प्रधानमंत्री ने अपनी बात सबके सामने रखी और उनकी बातों को भी सुना l
इस पूरे कार्यक्रम पर चुनाव का प्रभाव रहा l जब प्रधानमंत्री से अरुणांचल की एक लड़की ने सवाल किया कि हम आप को क्यों वोट दें और आप अगले 5 साल में क्या करने वाले हैं ? इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ राजनीतिक भाषा में घुमा कर दिया l उन्होंने कहा कि मेरा अगले सरकार के कार्यकाल आकांक्षाओं से भरा होगा, नई उम्मीदों और कामों से भरा है l अभी तक जो गड्ढा था मैंने उसको भरा है और जो कुछ मूलभूत आवश्यकता है उसकी मैंने पूर्ति की है l
परंतु मेरा अगला कार्यकाल नई आकांक्षाओं, नए भारत और नई दिशा से जुड़ा हुआ होगा l प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जवाब दिया l परंतु एक भरोसा सभी देशवासियों को दिया कि उन्हें और 5 साल दिया जाए और वह देश को 5 मिलीयन डॉलर अर्थव्यवस्था क्लब में शामिल करना है l जिससे देश की तरक्की चारों दिशाओं में होगी और भारत पूरे विश्व के पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में एक मान्य देश माना जाएगा l
Comments are closed.