इंदौर का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य – डॉ संदीप वसंतराव कड़वे

इंदौर का सर्वांगीण विकास और इंदौर को विश्वस्तर पर नंबर वन शहर का दर्जा प्राप्त करने का लक्ष्य सामने रख कर मै डॉ संदीप वसंतराव कड़वे इंदौर से लोकसभा का निर्दलीय प्रत्याशी हू .मेरा मानना है कि शिक्षित, अनुभवी और निष्कलंक व्यक्ति को राजनीती में आना चाहिए. इसी के मद्देनजर मै इस चुनाव में हू . मेरा एक मात्र लक्ष्य इंदौर को स्मार्ट सिटी, मूलभुत नागरी सुविधा (प्रदान करना तथा रोजगार के सुयोग्य अवसर निर्माण करना,स्वयंरोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है ये कहना है निर्दलीय प्रत्याशी डॉ संदीप वसंतराव कड़वे का पत्रकार वार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुवे संदीप कड़वे ने कहा की उनका चुनाव लड़ने का उद्देश इंदौर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और इंदौर को विश्वस्तर पर नंबर वन शहर का दर्जा प्राप्त करवाना है |

 

स्मार्ट सिटी, मुलभुत नागरी सुविधा प्रदान करना, सार्वजनिक और निजी सुरक्षा सबके लिए प्रदान करना तथा उसके लिए योग्य वातावरण निर्माण करना, सबके लिए उचित मूल्य पर, उचित समय सीमा में और सभी स्थानों पर स्वास्थ, कालनानुरूप और योग्य शिक्षा सुविधा का निर्माण और प्रदान, एकात्मिक यातायात प्रबंधन तथा यातायात की समस्या का निराकरण, २४ घंटा पर्याप्त और उचित दाम पर बिजली का प्रबंधन, पर्यावरण के लिए उचित नीति निर्धारण करना चाहते है |

 

रोजगार के सुयोग्य अवसर निर्माण करना, स्वयंरोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना तथा बढ़ावा देना, अच्छे भविष्यके लिए मार्गदर्शन करना तथा सहायता, निधि, अवसर और नेतृत्व प्रदान ही |

संदीप किसान का आत्म सम्मान में भी काम करना चाहते है किसानों के हित में सभी प्रकार का नीति निर्धारण,योजनाओं को लागु करवाना ही लक्ष्य है ।

 

किसान विरोधी कानून रद्द करना, किसान आत्मनिर्भर बने इसलिए और किसान का आत्मसम्मान बना रहे इसलिए नीतिनिर्धारण, योजना, प्रकल्प बनाना और उसे तय समयसीमा तथा संसाधनो मे पूरा करना। 

अपना परिचय देते हुवे संदीप ने बताया की उनका पूरा नाम डॉ संदीप वसंतराव कड़वे है वे निर्दलीय इंदौर २६ संसदीय क्षेत्र 2019 प्रत्याशी  है उन्होंने अर्थशात्री (पी एच डी), मैनेजमेंट गुरु और इंजिनियर 

 ,नवाचार, टेक्नोलॉजी, उद्यमिता, उद्योग, व्यापर, व्यवसाय, निवेश इस क्षेत्र में २५ साल से ज्यादा का देश विदेश में बड़ा काम किया है उन्हें देश और विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का २५ साल से ज्यादा का अनुभव है  उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु २०१७ में टाई मध्य प्रदेश की स्थापना, संस्थापक अध्यक्ष। इसका सीधा फायदा युवा उद्यमियोंको हो रहा है। 

प्रवासी भारतीय (एन आर आई) के प्रश्नो पर बहुत बड़ा काम, अनेक मुद्दे उठाएं है । लेखक, प्रकाशक, अभ्यासपूर्ण और प्रभावी वक्ता निष्कलंक, निगर्वी, अभ्यासु, अनुभवी व्यक्तिमत्व.है उनका चुनाव  चिन्ह – सिटी है |

Comments are closed.