मुज़फरनगर ट्रेन हादसा जेई और एई स्तर के चार अधिकारी निलंबित, DRM, GM छुट्टी पर भेजे गए

नई दिल्ली: कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस के हादसे से बाद सुरेश प्रभु ने आज आदेश दिया था की शाम तक घटना का पता लगा कर उनको बताया जाए l उनके आदेश के बाद आनन्-फानन मे रेलवे  ने शाम को रिपोर्ट प्रभु को दी और सुरेश ने करवाई करते हुए जेई और एई स्तर के चार कर्मियों को निलंबित कर दिया है l वही DRM और GM के साथ -साथ रेलवे बोर्ड के एक सदस्य को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है l  इस हादसे मे अभी तक 22 लोगो को मृतु हो गई है और 95 यात्री घायल हुए है l वही जीआरपी पुलिस ने खतौली थाने मे fir दर्ज किया है l   

रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने कहा की प्रारंभिक जांच मे पाया की पटरियों पर मरम्मत का काम चल रहा था जो ट्रेन के पटरी से उतारने का कारण रहा l उन्होने कहा की पटरियो के पास से मरम्मत का सामान पाया गया है l  यह हादसा इतना भिसन था की ट्रेन की 23 मे से 13 पटरिय से उतर गए थे l उस वक़्त ट्रेन की स्पीड लगभग 100 किलो मीटर प्रति घंटा थी l इस घटना मे ट्रेन की 13 बोगिया एक दुसरे के उपर चढ़ गई, इनमे से एक बोगी एक घर पर तो एक बोगी कॉलेज पर गिर गई थी l 

 

 

 

Comments are closed.