लॉस एंजेलिस। उभरती हुई गायिका रीटा ओरा का कहना है कि उनका म्यूजिक उनके लिए उनके बच्चे की तरह है। रीटा ने आगे कहा कि जब उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया गया तो वह काफी इनसिक्योर हो गई थीं। रीटा ने एक साक्षात्कार में उस पल को याद किया जब उनके म्यूजिक की आलोचना की गई थी।
उन्होंने कहा,‘‘मैं उस दौर से गुजर रही थी,जब मैं कोई भी गाना बनाती दी और उसकी आलोचना होती थी। इससे बहुत विवाद होता था और इससे मैं इंटरनेट की ताकत को समझ सकी। ओरा ने कहा,‘‘इससे पहले मैं सिर्फ तस्वीरों और अन्य चीजों को लेकर ही आलोचना झेल चुकी है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन जब मेरे म्यूजिक लेकर मुझे निशाना बनाया जाना शुरू हुआ तो मैं बहुत इनसिक्योर हो गई।’’
Comments are closed.