मुंबई ने बेंगलुरु पर रोमांचक 5 रनों की जीत दर्ज की

न्यूज़ डेस्क : मुंबई और बेंगलुरु के बीच आज के मैच में मुंबई ने 5 रनों से जीत दर्ज की l  पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई नै 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाया l  मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने 48, सूर्यकुमार यादव ने 38 , युवराज सिंह ने शानदार हैट्रिक छक्के के साथ 23 रन और हार्दिक पांड्या ने 32 रन बनाए l बेंगलुरु की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर मुंबई को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका l

 

जवाब में खेलने आई बेंगलुरु की टीम ने शुरू से मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी l  पार्थिव पटेल 13 , विराट कोहली 46 ,एबी डिविलियर्स 70 रन बनाए परन्तु अंत मे बंगलोरे ने मैच गवा दिया और डेविलिअर्स की पारी बेकार गई l और मुंबई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बुमराह रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए और अंत में यह मैच मुंबई में 5 रनों से जीत लिया l 

Comments are closed.